Coronavirus Maharashtra : CM Uddhav Thackrey बोले-जरूरत पड़ी तो लगेगा Lockdown | वनइंडिया हिंदी

2021-02-22 706

Corona outbreak in the country once again seems to be increasing rapidly. In such a situation, keeping this in mind, the Central Government has written a letter to 5 states. The central government has asked all states to extend RT-PCR checks with immediate effect. Also, it has been asked to make RT-PCR test mandatory when rapid antigen detection is negative. States have been given strict instructions that there should be no negligence in this. Also, to prevent the spread of infection, it has been asked not to be negligent in the containment zone.

देश में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर तेजी से बढ़ता दिख रहा है। ऐसे में इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 5 राज्यों को पत्र लिखा है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से तत्काल प्रभाव से आरटी-पीसीआर जांच बढ़ाने को कहा गया है। साथ ही रैपिड एंटीजन जांच निगेटिव आने पर आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य करने को कहा गया है। राज्यों को सख्त हिदायत दी गई है कि इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। साथ ही संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन में लापरवाही नहीं बरतने को कहा गया है।

#Coronavirus #Maharashtra

Videos similaires